BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र सरकार दिहाड़ी कामगारों को तीन माह का राशन मुहैया कराए - मनसे शहर प्रमुख


कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में २१ दिन के लिए लॉक डाउन लागु कर दिया गया है. यानि इस दौरान लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे और जरुरी सामानों की दुकानें छोड़कर बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी. ऐसे में उल्हासनगर में नाका कामगार, हाथगाड़ी लगाकर अपना उदर निर्वाह करने वाले, इटभट्ठी कामगार आदिवासी, हाथ मजूरी कर अपना और अपने परिवार का उदर निर्वाह करने वालो को भूखों रहने की नौबत आ चुकी है। बिगड़ते हालात को देखते मनसे के उल्हासनगर शहर प्रमुख बंडू देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गरीबों के घर तीन माह के खानपान का जीवन्यावष्यक सामग्री मुहैया करवाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ठाकरे को लिखे पत्र में बंडू देशमुख ने उल्लेख किया है कि देश समेत  महाराष्ट्र जहां कोरोना वायरस (कोविड-19) को रोकने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशों को मानते हुए लोग अपने घरों और मकानों से नहीं निकल रहे हैं. वहीँ करीब २५ दिनों तक लॉक डाउन होने सेे रोज कमाने और खाने वाले परिवारों के समक्ष अब भूखमरी की नौबत आ रही है। इसलिए दिहाड़ी कामगारों को तीन माह का राशन मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार अविलंब निर्णय ले यह मांग देशमुख ने राज्य की ठाकरे सरकार से की है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID