कल्याण-डोंबिवली में कोरोना के मरीजों
की संख्या 6
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली शहर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है. कुछ दिन पहले डोंबिवली पूर्व में तुर्की से आए मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से डोंबिवली में हड़कंप मचा है. यह मरीज 9 मार्च को तुर्की से वापस आया था.राज्य सरकार ने उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया, लेकिन युवक 19 मार्च को डोंबिवली में एक शादी समारोह में शामिल हुआ. समारोह में सैकड़ों लोग आए थे. 25 मार्च को युवक में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई. यह मामला सामने आने के बाद से डोंबिवली में हड़कंप मचा है. फिलहाल, युवक को इलाज के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन उस प्रत्येक व्यक्ति की खोजबीन में जुटी है, जो उक्त युवक के संपर्क में आए थे. गौरतलब हो कि इससे पहले कल्याण में कोरोना के 4 मरीज मिले थे, जबकि डोंबिवली में एक भी मरीज नहीं मिला था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें