न्यूज़ 2 - कोरोना से लड़ने हेतु उल्हासनगर के डॉक्टरों की टीम तैयार- प्रकाश नाथानी
मुंबई। रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार सभी प्रवासी मजदूरों की देखभाल करेगी और मूलभूत जरूरतें जैसे खाना-पानी उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि 'शिव भोजन' योजना के तहत एक अप्रैल से 10 रुपये के बजाय पांच रुपये में खाना मिलेगा. सीएम ठाकरे ने कहा कि पूरे राज्य में पहले ही 163 केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं जहां पर प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी मुहैया कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य उनकी रक्षा करेगा और खाना मुहैया कराएगा लेकिन उन्हें अपने स्थानों को छोड़कर नहीं जाना चाहिए. मैं समझ सकता हूं कि वे चिंतित हैं लेकिन उन्हें नहीं जाना चाहिए. उन्हें संक्रमण के खतरे को बढ़ाने से बचना चाहिए.’’दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में २१ दिन का लॉक डाउन है जिसकी वजह से कई मजदूरों के पास काम नहीं है और वे अपने पैतृक स्थानों को लौट रहे हैं. कई लोग पैदल अपने घरों की ओर जा रहे हैं जबकि कुछ राज्य से बाहर निकलने के लिए सामान के ट्रकों और ट्रैम्पों का सहारा ले रहे हैं लेकिन पुलिस जांच के दौरान पकड़े जा रहे हैं।
....................................................................................
कोरोना से लड़ने हेतु उल्हासनगर के डॉक्टरों की टीम तैयार- प्रकाश नाथानी
उल्हासनगर। कोरोना वायरस उल्हासनगर में ना घुसे इसके लिए मनपा प्रशासन तथा पुलिस विभाग ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. वहीं शहर के डॉक्टर्स भी कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे भी जब-जब आपदा की घड़ी आई है उल्हासनगर के डॉक्टरों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह कहना है पेशे से डॉक्टर और भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक प्रकाश नाथानी का. इंडियन मेडिकल असोसिएशन के उल्हासनगर अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश नाथानी से जब हमने जानना चाहा कि कोरोना से लड़ने के लिए यहां डॉक्टर तैयार हैं कि नहीं, उन्होंने विश्ववास जताते हुए कहा कि हमारे सभी डॉक्टर्स कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार और सक्षम हैं. भगवान न करे उल्हासनगर में ये महामारी आये लेकिन यहां के डॉक्टरों की टीम प्रशासन को अपना पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि उल्हासनगर के डॉक्टर्स कल्याण और बदलापुर में जरुरत पड़ने पर जब अपनी सेवा देते हैं तो फिर उल्हासनगर तो अपना शहर है और यहां हम भी अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें