BREAKING NEWS
featured

एनसीपी नेता गंगोत्री का सराहनीय प्रयास, एनसीपी दे रही दो वक्त का भोजन


उल्हासनगर। कोरोना वायरस के चलते समूचे देश में २१ दिन का लॉक डाउन है. इसका सबसे ज्यादा असर मध्यमवर्गीय और गरीबों पर पड़ा है. खासकर ऐसे गरीब जो रोज कमाकर अपना और अपने परिवार का भरन पोषण करते थे. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण की व्यवस्था शुरू की गई है. उल्हासनगर ५, स्वामी शांति प्रकाश चौक के समीप एनसीपी के कार्यालय में प्रदेश राकांपा सचिव तथा उल्हासनगर मनपा में पार्टी के गट नेता भरत राजवानी (गंगोत्री) द्वारा सरकारी नियमों का पालन करते हुये रविवार से जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण की व्यवस्था शुरू की गई है. इस संदर्भ में श्री गंगोत्री ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जरूरमंद नागरिकों को पौष्टिक भोजन उल्हासनगर के एनसीपी के पदाधिकारियों की टीम हर रोज वितरित करेगी.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID