BREAKING NEWS
featured

माता के मंदिरों में पसरा है सन्नाटा


एक अनजान बीमारी ने आज लोगों को ऐसे मोड़ पर ला खड़ा किया है कि लोग अपनी भगवान से भी दूरी बना लिए है. जी हां, कोरोना वायरस के चलते धार्मिक नगरी उल्हासनगर में मंदिरों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां सैकड़ों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा तथा आश्रम हैं जहां के मुख्य द्वार आम भक्तों के लिए बंद है. लॉक डाउन के चलते नवरात्रि के दूसरे दिन दुर्गा मंदिरों पर भक्तों के नहीं आने से मंदिर सुनसान है. भगवती की आराधना के पर्व वासंती नवरात्र के दूसरे दिन जिन दुर्गा मंदिरों में अपार भीड़ उमड़ती थी वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे देश में लॉक डाउन के चलते भक्त दुर्गा मंदिरों के दरवाजे पर ही मत्था टेक कर वापस चले जा रहे हैं. क्योंकि एक अनजान बीमारी ने ऐसा कहर बरपाया है कि लोग अपनी भगवान से भी दूरी बना लिए है. सड़कों पर सन्नाटा है तो इक्का-दुक्का आने जाने वालों की आवाज कभी कभी सुनाई देती है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID