BREAKING NEWS
featured

लॉक डाउन: बिना वजह सड़क पर निकलने और दुकान खोलने वालों पर हो रही कार्रवाई

उल्हासनगर। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फँसलकर भी कटिबद्ध नजर आ रहे हैं. उनके आदेश पर परिमंडल-4 के पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने सभी पुलिस स्टेशन को दिशा निर्देश दे दिया है कि बेवजह सड़को पर भटकने वाले लोगों पर आपत्ति व्यवस्थपना कायदा अंतर्गत कार्यवाही करे. इसी निर्देश के चलते परिमंडल चार की तरफ से 188,269, 270, 290 सह.मपोका कलम 37 (3) के तहत दर्जनों  लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. यदि इस कार्रवाई से शहरवासियों को बचना है तो कृपया घर से नहीं  निकले ऐसा आह्वान पुलिस और मनपा की तरफ से शहरवासियों से किया जा रहा है.





मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के बावजूद कई लोग सड़कों पर घूमने निकल रहे हैं तो कई लोग अपनी दुकानें खोल रहे हैं. जिसके चलते पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस और मनपा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर न निकलें। क्योंकि यह वायरस छुआ-छूत की वजह से ही तेजी से फैल रहा है इसलिए शहरवासी अपने परिवार के साथ घर में ही रहें.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID