उल्हासनगर (ललित लालवानी)। कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों तक देश में लॉकडाउन की घोषणां कर दी है. पीएम मोदी के आदेश के बाद सभी राज्यों में सख्ती से लोकडाउन का पालन किया जा रहा है. इस बीच सबसे बुरी स्थिति में है वे दिहाड़ी मजदूर जो रोज कमाकर रोज अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे. बाजार बन्द होने और काम ना होने के कारण उनके पास पैसे भी नहीं कि वे अपना और अपने परिवार का पेट भर सकें. इस बीच पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने आसपास रहने वाले गरीब लोगों की मदद करने और उन्हें खाना खिलाने की अपील को भी समर्थ देशवासियों ने पूरी गंभीरता से लिया और अपने सामथ्र्य अनुसार अधिकांश देशवासी अपनी देशभक्ति और मानवसेवा का परिचय देकर गरीब व जरूरतमंदों के खाने की व्यवस्था कर संकट के इस समय में अपनी उल्लेखनिय सेवाएं दे रहा है।
उल्हासनगर भाजपा नेता भी इस मुहिम में पीछे नहीं और अपने सहियोगियों के साथ अधिकांश भाजपा नेता लोगों के भोजन की व्यवस्था में दिन-रात जुटे हुए है। भाजपा नेता जमनु पुरस्वानी, प्रदीप रामचंदानी, राम चार्ली-पारवानी, टोनी सीरवानी, विजय पाटील, राजू जग्यासी आदि ऐसे नेता व नगरसेवक हैं जो लगातार प्रयास कर गरीब जनता तक खाने का सामान और भोजन के पैकेट पहुंचाकर सच्ची मानवसेवा का परिचय दे रहे है। कैंप-3, उल्हासनगर मनपा मुख्यालय के ठीक सामने स्थित अपने कार्यालय से भाजपा नगरसेवक व नेता प्रदीप रामचंदानी ने पैनल 9, महात्मा फुले नगर की झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले 10 हजार परिवारों में खाने के पैकेट वितरित किये। इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए लोगों में सुरक्षित दूरी बनायी गयी थी।
...................................................................................
संकट काल में गुरू गुलराज साहब सेवा समिति फिर आगे आयी
वहीं कैंप-3 में गुरू गुलराज साहब सेवा समिति के सदस्यों ने हर बार के संकट की तरह इस बार के कोरोना संकट में भी अपनी मानवसेवा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गरीबों तक खाने की सामग्री के पैकेट वितरित किये। समिति प्रमुख नगरसेवक टोनी सीरवानी ने अपने सहियोगियों के साथ पैनल 12 परिसर के गरीब व जरूरतमंद लोगों में बिना किसी भेदभाव के 2 हजार खाने की सामग्री के पैकेट बांटे गये। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी बाढ़ आदि संकटों के समय भी गुरू गुलराज कुटिया से मानवसेवा के ऐसे कार्य होते आये हैं।
....................................................................................
गरीबों की सेवा ही सच्ची मानवसेवा -राम चाली
भाजपा के पूर्व नगरसेवक व नेता राम (चार्ली) पारवानी भी संकट के इस समय अपने पैनल 1 के लोगों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं. वे पहले दिन से ही अपने पैनल के उन लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं जो दिहाड़ी मजदूर हैं और दूसरे प्रदेशों से यहां कमाने आये हैं. काम ना होने के कारण उनके सामने भूखा रहने की स्थिति आ गयी है. इसलिए हम ऐसे लोगों की पहचान कर उनके घर जाकर उन्हें अनाज और राशन दे रहे है। श्री पारवानी ने इस बात पर दुख भी जताया कि जो लोग अपना गुजर-बसर कर सकते हैं वे भी मुफ्त मिल रही चीजें हासिल करने में लगे हैं, जबकि ये वस्तुएं उन गरीब लोगों के लिए जिनके आगे भूखा रहने का संकट आ खड़ा हुआ है। श्री पारवानी ने कहा कि इसलिए मैं और भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे लोगों की पहचान कर जरूरतमंदों तक खाने का सामान पहुंचा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें