BREAKING NEWS
featured

सड़कों पर बेसहारा लोगों का सहारा बन रही शिवसेना



उल्हासनगर, कोरोना वायरस के चलते चारों तरफ बंदी है और लोग घरों में हैं. इसके चलते सड़कों पर भीख मांगकर गुजारा करने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शिवसेना के उल्हासनगर शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में समूचे शहर में बीमार, बेसहारा, वयोवृद्ध गरीब जिनका कोई नहीं है और वे भीख मांगकर अपना गुजर बसर करते हैं और फुटपाथ पर सोते हैं, उन्हें दो वक्त का भोजन देने का काम उल्हासनगर ३, अयोध्यानगर के शिवसेना शाखा प्रमुख सुनील सिंह (कलवा) द्वारा शुरू किया गया है. शिवसेना और युवा सेना के सभी कार्यकर्त्ता शहरभर में घूमकर ऐसे बेसहारा लोगों के बीच हर रोज करीब ४०० भोजन के पैकेट्स बाँट रहे हैं. बहरहाल शिवसेना के शाखा प्रमुख सुनील सिंह के इस सराहनीय सोच की हर जगह चर्चा सुनी जा रही है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID