BREAKING NEWS
featured

गरीबों की सहायता में जुटे हैं सुमित चक्रवर्ती


उल्हासनगर, सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले उल्हासनगर के युवा नेता और बंगाल टाईगर कहे जाने वाले सुमित चक्रवर्ती जो कि उल्हासनगर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था उल्हासनगर ट्रेड असोसिएशन (यूटीए) के अध्यक्ष भी हैं, वे अपनी टीम के साथ लगातार गरीबों की सहायता में दिन-रात जुटे हुए हैं. दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन दिनों समूचे देश में लॉक डाउन के कारण गरीब मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये गरीब मजदुर रोज कमाते, रोज खाते हैं लेकिन लॉक डाउन से उनको तकलीफ हो रही है. ना तो उन्हें काम मिल रहा है और ना ही उनको राशन मिल रहा है. जिससे उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है.


 यह सब देखते हुए यूटीए के अध्यक्ष एवं उद्योगपति सुमित चक्रवर्ती, दीपक राजानी एवं उनकी टीम ने उल्हासनगर ३ के गणेश नगर में जाकर करीब २०० गरीब परिवारों के बीच राशन वितरित किया। इस संदर्भ में दीपक राजानी ने बताया कि हमलोग समूचे शहर में ऐसे गरीब परिवारों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो सही मायने में मुसीबत में हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID