Home
Unlabelled
पुणे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, महाराष्ट्र में अबतक 9 लोग मरे
पुणे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, महाराष्ट्र में अबतक 9 लोग मरे
Daily Dhanushdhari
-
मार्च 30, 2020
Edit this post
न्यूज़ 1 - पुणे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, महाराष्ट्र में अबतक 9 लोग मरे
न्यूज़ 2 - ११ वें दिन भी बंद रहा उल्हासनगर
धनुषधारी
पुणे। कोरोना वायरस के चलते सोमवार को पुणे में पहली मौत हुई. यहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, व्यक्ति डायबिटीज़ का मरीज था. अबतक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 9 मौतें हुई हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. बताया गया है कि पुणे में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाला व्यक्ति लगातार पुणे से ठाणे का सफर करता था, जब लॉकडाउन हुआ तो सफर रुक गया. इसी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी थी, जब टेस्ट किया गया तो कोरोना वायरस पॉजिटिव आया. सोमवार को पुणे के ही एक निजी अस्पताल में इसने दम तोड़ दिया.
मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. सोमवार दोपहर 2 बजे तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के २१५ मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें अबतक २५ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि ९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को ही राज्य में मुंबई, पुणे और नासिक से १२ नए केस दर्ज किए गए हैं. देखा जाये तो मुंबई में सबसे ज्यादा ७९ केस सामने आये हैं. जबकि पुणे में ४२, सांगली में २५, नागपुर में १२, ठाणे में ५, यवतमाल में ४, अहमदनगर में ३ मामले समेत राज्य में २१५ मामले सामने आ चुके हैं.
...............................................................................…......
११ वें दिन भी बंद रहा उल्हासनगर
उल्हासनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और महाराष्ट्र सरकार के बंद के आदेश पर उल्हासनगर में ११वें दिन भी बाजारें, व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहे। लगातार बंद के चलते अब लोगों की परेशानी भी बढने लगी है। लेकिन मामला जब सेहत से जुड़ा हो तो लोग परेशानी झेलने को भी तैयार नजर आ रहे हैं. उधर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दर्जनों लोगों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है जिसके चलते सड़कों से लेकर गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. शासन व प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय व जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं कुछ समाजसेवी संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों को राशन तथा खाना पहुँचाने का काम कर रही है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Facebook Comments APPID
Advertisement
Most Reading
-
२४ घंटे में ६ मरीज हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज ३६४ उल्हासनगर। उल्हासनगर में हर रोज कोरोना संक्रमण के डरावने मामले सामने आ रहे थे ले...
-
२४ घंटे में ३ मरीज की मौत, ९० हुए स्वस्थ्य, आंकड़ा २५५९, एक्टिव मरीज ११५८ उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोर...
-
उल्हासनगर में अब तक कोरोना से कोई पीड़ित नहीं है , ऐसी सूचना उल्हासनगर के मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने दी साथ ही उन्होंने बताया कुछ ...
-
२४ घंटे में २ मरीज की मौत, ८५ हुए स्वस्थ्य, एक्टिव मरीज १०३९ उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना दिनो-दिन अपनी...
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें