BREAKING NEWS
featured

कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए उमनपा ने की 750 रूम की व्यवस्था



उल्हासनगर, उल्हासनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख हर संभव उपाय योजना बनाने में जुटे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए शहर को सेनेटाइज करने में मनपा का आरोग्य विभाग जुटा हुआ है. सेनेटाइज करने हेतू केमिकल को हवा में छोड़ने वाली मशीन मनपा को उपलब्ध करवाई गई है जिसकी शुरुआत शुक्रवार को गोलमैदान से महापौर लीलाबाई आशान के हाथों हुई. इसके साथ ही उल्हासनगर में अगर कोरोना का संक्रमण फैलता है तो संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए भिवंडी बायपास ठाणे रोड पर टाटा आमंत्रा इमारत में उन मरीजों को रखने की व्यवस्था का जायजा शुक्रवार को महापौर लीलाबाई आशान ने सभागृह नेते राजेंद्र चौधरी, उप शहर प्रमुख और नगरसेवक अरुण आशान, मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ लिया. वहां पांच मंजिला इमारत जिसमें ७५० रूम है वो उमनपा प्रशासन को उपलब्ध करवाया गया है. मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे, ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार उल्हासनगर मनपा, कल्याण-डोंबिवली मनपा तथा भिवंडी-निजामपुर मनपा को रूम उपलब्ध करवा कर दिया जा रहा है. उन सभी ७५० कमरे में पानी, बिजली, पंखा, बेड आदि की सुविधा उल्हासनगर महानगर पालिका करने वाली है. महापौर लीलाताई आशान ने शहरवासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पालन करें। उल्हासनगर में फिलहाल एक भी कोरोना के मरीज नहीं हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID