नगरसेवक शेरी लुण्ड निजी खर्च से रख रहे हैं स्वच्छता
उल्हासनगर (नि.सं.)। कोरोना वायरस काफी तेजी से विश्व भर में अपने पैर पसारकर लोगों को मौत की नीन्द सुला रहा है. भारत में हालांकि स्थिति काफी हद तक काबू में है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिनों के लोकडाउन से स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण है. हालांकि कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, परन्तु यह चिन्ताजनक नहीं है. इस बीच कोरोना को हराने के लिए कई समाजसेवी, नेता आदि भी सरकारी मशीनरी का सहयोग कर अपने-अपने परिसर में कोरोना से बचने के लिए किटनाशकों का छिड़काव कर रहे हैं. ऐसे ही परिसरों में शुमार है कैंप-4 स्थित पैनल नंबर 16, जहां सेनेटाईजेशन का काम लगभग डबल हो रहा है, उमनपा प्रशासन के साथ-साथ स्थानिय नगरसेवक शेरी लुण्ड भी अपने निजी खर्चे से अपने पैनल को स्वच्छ और साफ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।दैनिक ‘धनुषधारी’ को फोन पर जानकारी देते हुए पूर्व सभागृह नेता व वर्तमान नगरसेवक शेरी लुण्ड ने बताया कि पैनल 16 में छोटी-बड़ी गलियों से लेकर सड़कों तक हम अपने निजी खर्चे पर अलग से सेनेटाईजेशन का काम कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि वे उल्हासनगर मनपा प्रशासन के सहयोग से भी पैनल को साफ और स्वच्छ बनाए हुए है। उल्लेखनिय है कि पैनल 16 में साफ-सफाई और स्वच्छता की स्थिति हमेशा अच्छी रही है और इस पैनल के लोग इन बातों के लिए काफी जागरूक भी है। श्री लुण्ड ने बताया कि हम यह सभी काम कोरोना को लेकर जारी सरकारी नियमों के तहत कर रहे हैं। नगरसेवक शेरी लुण्ड ने एक बार फिर सभी शहरवासियों से अपील की कि वे जिस तरह पिछले 8 दिनों से लोकडाउन का सम्मान कर रहे हैं यह सिलसिला पूरे 21 दिना बनाये रखें, निश्चिंत ही हमारा देश कोरोना के इस खतरे से भी जीत हासिल करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें